देवास कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें पुलिस ने दो वाहन चोरों को पकड़कर उनके कब्जे से 9 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पुलिस इन दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिनसे चोरियों के और भी मामलों के खुलासे होने की संभावना है। जप्त वाहनों की कीमत करीब 3 लाख बताई गई हैकोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर में लगातार वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी ने एक टीम गठित की थी। टीम ने आरोपी मजहर उर्फ कल्लू शेख पिता अबरार निवासी ग्राम कमलापुर, शाकिर शाह पिता मंसूर शाह निवासी गरीब नवाज कॉलोनी देवास को गिरफ्तार किया और पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने 9 दोपहिया वाहनों की चोरी कबूल की। सभी वाहन पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। गिरफ्तार आरोपी मजहर पूर्व में भी लूट व मारपीट के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस ने आरोपियों का पुलिस रिमांड मांगा है। कार्यवाही में थाना प्रभारी महेंद्र सिंह परमार, उप निरीक्षक राकेश कुमार बोरासी, मनोज पटेल, रवि गरोड़ा और राकेश गुप्ता का उप निरीक्षक केएस गहलोत, सुरभि सिंह, सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक ने प्रधान आरक्षक खलील खान, संजय तंवर, टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।
चोरी के 9 वाहन कोतवाली पुलिस ने किए जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार