लायंस क्लब ने कराया दृष्टिहीन कन्याओं को भोजन

देवास। दृष्टिहीन कन्या विद्यालय में लायंस क्लब ऑफ देवास सिटी, देवास द्वारा 48 कन्याओं को भोजन कराया गया। क्लब अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल ने बताया कि इस अवसर पर रिजन चेयर पर्सन लायन अशोक जोशी, रिजन कॉर्डिनेटर लायन जगदीश पगारे,झोन चेयर पर्सन लायन त्रिभुवन सिंह चावड़ा, क्लब अध्यक्ष लायन ओम प्रकाश बंसल,सचिव प्रमोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन विशाल अग्रवाल, लायन डॉ योगेश वालिम्बे, लायन डॉ के के धुत, लायन एम के नागर, लायन आर सी पालीवाल,लायन आर सी शर्मा एवं लायन मधु बंसल आदि उपस्थित थे ।