देवास ; धोखाधड़ी के मामले में कई वर्षों से फरार बदमाश को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी प्रभारी करीब 3 वर्ष से फरार था। कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर परिवार परामः केन न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने पूछताछ के लिए एक दिन का रिमांड दिया है। जानकारी के अनुसार वृद्ध पेंशन योजन और इंद्रा गांधी पेंशन योजना के रूपए इरफान पिता युसूफ कुरैशी निवासी जयप्रकाश मार्ग ने पात्र लोगों को पेंशन देने की जगह अपात्र लोगों के खाते में डलवा दिए। इरफान ने करीब 21 अपात्र लोगों के खाते में कुल 9 लाख 45 हजार रूपए खाते डलवा दिए। धोखाधड़ी करने के मामले में इरफान के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने 30 अगस्त 2017 को धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। इरफान प्रकरण दर्ज होने के बाद से फरार हो गया था। कोतवाली थाने की निर्भया प्रभारी कुसुम गोयल को गुरूवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर इरफान को पकड़ा। आरोपी इरफान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने पूछताछ के लिए एक दिन का पुलिस रिमांड दिया है।
पेंशन योजना में 9 लाख की धोखाधड़ी कर फरार बदमाश पुलिस गिरफ्त में