देवास। प्रगति एथेलेटिक्स क्लब एवं देवास कारपोरेशन एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वर्गीय श्री कैलाश राजानी स्मृति मैराथन दौड़ का रंगारंग समापन हुआ। समापन अवसर पर मंत्री सज्जन सिंह वर्मा( लोक निर्माण मंत्री) कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीकांत पांडे एवं विशेष अतिथि एस. पी. चंद्रशेखर सोलंकी एवं मनोहर धवन सुषमा अरोरा के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में 3000 से अधिक धावकों ने भाग लिया प्रतिभागियों को गंगा परिवार की ओर से 38, 200 नगद राशी एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। प्रतियोगिता के परिणाम सर्वप्रथम 6 किलोमीटर में प्रथम स्थान नवीन चौहान, द्वितीय स्थान सागर जोशी, तृतीय स्थानप्रथम स्थार वर्ष आयु विशाल कौशल । 6 किलोमीटर महिला वर्ग प्रथम स्थान रेशमा गौर। 3 किलोमीटर में प्रथम स्थान खुशी पर्वत। विशेष पुरस्कार के रूप में 62 वर्ष आयु समूह में डॉ योगेश वालम्बे,निशी चतुर्वेदी, दीपिका दायमा, शीतल वर्मा आदि को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मनोज राजानी, अनिल सिकरवार, श्रीकांत उपाध्याय, अनिल श्रीवास्तव, संतोष मोदी, राजीव श्रीवास्तव, जाकिर उल्लाह, नौशाद पठान, चंद्रपाल सोलंकी, राहुल पवार, रोहित शर्मा, पावेल राजानी, पलाश राजानी, जीतेन्द्र गोस्वामी, अनुपम टोपो आदि उपस्थित थे। अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ पुरस्कार जो शेष रहे हैं उनका वितरण 24 नवम्बर को कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में किया जाएगा।
स्वर्गीय राजानी की स्मृति में हुआ मैराथन दौड़ का आयोजन