बदमाशों ने बैग में से उड़ाए लाखों के जेवर...

देवास। आवासनगर की रहने वाली शिक्षिका 8 दिसंबर को बस स्टैंड से सूत्र सेवा बस में बैठी थी। महिला को उज्जैन अपने मायके जाना था। महिला बस से उज्जैन नानाखेड़ा बस स्टैंड पर उतरी। जब अपने मायके पहुंची और बैग खोलकर देखा तो उसमें रखे जेवरात नदारद था। जिसके बाद महिला वापस देवास आई। जब इस मामले को लेकर कोतवाली थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने अपने पति के साथ गई तो सिविल लाइंस थाने पर जाने को कहां। जब सिविल लाइंस थाने पर पहुंचे तो उज्जैन के नानखेड़ा थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कहकर टाल दिया। जिसके बाद पुलिस पर जब दबाब बनाया गया तब आवेदन लेकर जांच की बात कहीं। 9 दिन बाद कोतवाली पुलिस ने जेवर से भरे बैग चोरी होने के मामले में प्रेरणा सोनी पति धर्मेन्द्र सोनी निवासी आवासनगर की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।


सूत्र सेवा का स्टाफ बनकर दिया वारदात को अंजाम


आवास नगर में रहने वाली प्रेरणा सोनी पति धर्मेन्द्र सोनी 8 दिसंबर को सुबह करीब 10 बजे देवास से उज्जैन संचालित होने वाली सूत्र सेवा की बस में बैठी थी। प्रेरणा सोनी ड्रायवर के ठीक पीछे वाली सीट पर बैठी हुई थी। महिला के पास एक बैग रखा हुआ था। इसी दौरान एक व्यक्ति बस में बार-बार में चढ़कर उतर रहा था। जिससे बस में बैठी सवारियों को ऐसा लगा रहा था कि बस का ही स्टॉफ है। उसके साथ तीन अन्य साथी थे। जो बार-बार आगे और पीछे से बस में चढ़कर उतर रहे थे। स्वेटर पहने व्यक्ति ने प्रेरणा से बैग पैर में अडऩे की बात कहते हुए पीछे रखने की बात कहीं। जिसके बाद बैग उठाकर पीछे की सीट के नीचे रख दिया। जिसके बाद बस स्टैंड से बस उज्जैन के लिए रवाना हुई। दो साथी बस में पीछे थे। जिसमें से एक व्यक्ति जहां बैग रखा हुआ था उस सीट पर बैठा हुआ था। बीमा अस्पताल चौराहे पर चारों बदमाश सवारी नहीं आने का बहाना करते हुए उतर गए। जिसके बाद जब प्रेरणा उज्जैन अपने मायके पहुंची और देखा तो बैग के अंदर से जेवर गायब थे। बैग में एक सोने का हार, एक जोड़ झुमकी, एक जोडी झाले, दो अंगुठी, चांदी की एक जोड़ पायल, दो जोड़ बिछिया सहित अन्य जेवर रखे थे। प्रेरणा ने तत्काल अपने पति को फोन कर घटना के बारे में अवगत कराया और तुरंत उसी सूत्र सेवा बस से उज्जैन से देवास आ गई। जिसके बाद बस के सीसीटीवी कैमरे में देखा तो बदमाशों की पूरी करतूत उसमें कैद हो गई थी।


एक थाने से दूसरे थाने पर भेजा पुलिस ने


बैग से लाखों के जेवर चोरी होने के मामले में जब पति धर्मेन्द्र सोनी और पत्नी प्रेरणा सोनी कोतवाली थाने पर पहुंचे तो पुलिस ने दलील दी की बदमाश बीमा अस्पताल चौराहे पर उतरे थे इसलिए सिविल लाइंस थाने पर जाओ। जिसके बाद दोनों पति और पत्नी सिविल लाइंस थाने पर पहुंचे तो पुलिस ने दलील दी की उज्जैन नानाखेड़ा थाने पर जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाए। जब दोनों पति और पत्नी नानखेड़ा थाने पर पहुंचे तो वहां से कोतवाली या फिर सिविल लाइंस थाने पर रिपोर्ट दर्ज करने को कहां। जिसके बाद फिर पति और पत्नी देवास आए। जिसके बाद कोतवाली और सिविल लाइंस थाना पुलिस पर दबाब बनाया गया तब जाकर आवेदन लिया और 10 दिसंबर को दो बदमाशों के पकड़े जाने के बाद भी 9 दिन बात रिपोर्ट दर्ज की है।


10 दिसंबर को बस स्टैंड से पकडाया था बैग उठाने वाला बदमाश


बस से बैग उठाकर पीछे रखने वाला एक बदमाश अन्य वारदात करने की फिराक में बस स्टैंड पर वहीं स्वेटर पहनकर घुम रहा था। जिसे बस के स्टॉफ ने पहचान लिया और उसके पकड़कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस बदमाश को कोतवाली थाने लेकर गई। जिसके बाद उसके एक अन्य साथी को भी पकड़ा। दोनों बदमाशों से पुलिस ने पूछताछ की तो रसुलपुर में एक अन्य साथी के बारे में बताया और किसी महिला के पास जेवर रखने की बात कहीं। पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से कुछ जेवर जब्त किए है। फिलहाल पुलिस बाकि के दोनों बदमाशों के बारे में पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है इन बदमाशों ने अन्य वारदातों को भी अंजाम दिया है।


सीसीटीवी में कैद होने के बाद 9 दिन बाद लिखी रिपोर्ट


बस में जेवर से भरा बैग चोरी होने को मामला बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह चार बदमाशों ने अंजाम दिया है। यह पूरा नजारा कैमरे में कैद हो गया। प्रेरणा सोनी के पति धर्मेन्द्र सोनी ने सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग भी थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों को दिखाई। जिसके बाद भी पुलिस ने दोनों पति और पत्नी एक थाने से दूसरे थाने पर चक्कर लगावाए और उसके बाद जब पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के लिए दबाब बनाया। तब जाकर पुलिस ने आवेदन लेकर जांच करने की बात कहीं। इससे यह तो साफ हो जाता है कि पुलिस चोरी के मामले में किस तरह पीडि़त की रिपोर्ट दर्ज नहीं करते हुए रवाना कर देती है।