।बाइक को मारी टक्कर….बाइक सवार की मौके पर हुई मौत

देवास। भौरासा थानांतर्गत नेवरी-हाटपिपलिया मार्ग पर बुदनगांव के पास पुलिया पर बाइक को आईसर ने टक्कर मार दी।जिससे बाइक सवार के सिर पर गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और टोल टैक्स की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनकच्छ अस्पताल भिजवाया।जानकारी के अनुसार बुदनगांव का रहने वाला जितेंद्र पिता अंबाराम 30 वर्ष बाइक एमपी 41 एमएम 2439 से नेवरी फाटा आया था और वापस अपने घर जा रहा था।इसी दौरान नेवरी-हाटपिपलिया मार्ग पर बुदन गांव की पुलिया पर आईसर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे जितेंद्र बाइक से नीचे गिर गया और आईसर की चपेट में आने से सिर बुरी तरह कुचल गया। गंभीर घायल होने से जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। इधर आईसर का चालक टक्कर मारने के बाद मौके से भाग गया।सूचना मिलने पर पुलिस और टोल टैक्स की एंबुलेंस मौके पर पहुंची। मृतक जितेंद्र के शव को टोल टैक्स के एंबुलेंस से सोनकच्छ के सामुदायिक अस्पताल भिजवाया।