देवास -:आज स्थानीय विभिन्न कार्यक्रमों मे सम्मिलित होने माननीय *मंत्री सज्जन सिंह वर्मा जी एवं मप्र सरकार के गृह मंत्री माननीय श्री बाला बच्चन जी देवास पहुचे* मंत्री श्री वर्मा जी ने आज देवास शहर मे स्थानीय कार्यक्रमो मे सर्वप्रथम प्रातः 10:30 बजे वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद वरिष्ठ नेता दिलीप बांगर के नेतृत्व मे भूमिपूजन कर कार्यक्रमो में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उसके उपरांत उज्जैन रोड स्थित श्याम गार्डन में नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय एकता शिविर कार्यक्रम में शामिल हुए।
दोपहर को मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पुलिस विभाग के नवनिर्मित आवासों के लोकार्पण कार्यक्रम में मप्र सरकार के *गृह मंत्री माननीय श्री बाला बच्चन जी* के साथ सम्मिलित होने पुलिस ग्राउंड पहुंचें। इस गरिमामय कार्यक्रम में विधायक गायत्री राजे पवार जी, विधायक मनोज चौधरी जी, आईजी राकेश गुप्ता, जिला कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडेय, पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी, जिला शहर अध्यक्ष *मनोज राजानी* सहित गणमान्य नागरिक, पुलिस-प्रशासन परिवार आदि जन मौजूद रहे।