ट्रक ने मारी टक्कर…नाले में गिरने से बाइक सवार गंभीर घायल...

देवास। इंदौर से बैतुल बाइक से जा रहे दो लोगों को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के चलते बाइक नाले में जा गिरी। जिससे बाइक सवार एक युवक गंभीर घायल हो गया। सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया। जहां गंभीर हालत के चलते इंदौर रैफर कर दिया। जानकारी के अनुसार इंदौर से बैतुल बाइक से राकेश पिता किशोरलाल निवासी इंदौर और अपने बेटे के साथ जा रहा था। इसी दौरान ग्राम भमोरी के पास युवराज ढाबे के सामने ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण बाइक सवार नाले में जा गिरे। जिससे राकेश के सिर पर गंभीर चोट आई। सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस के ईएमटी जीवनसिंह जावेरिया और मनीष पटेल मौके पर पहुंचे। घायल को उपचार के लिए बागली के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती किया। जहां गंभीर हालत के चलते राकेश को इंदौर के एमवॉय अस्पताल रैफर कर दिया।