आबकारी ने मकान से 16 पेटी शराब पकड़ी…जब्त शराब की कीमत 52 हजार

देवास ।आबकारी विभाग ने राजोदा में एक सुने मकान से 16 पेटी अवैध शराब की पकड़ी है। जब्त शराब की कीमत 52 हजार रुपए बताई जा रही है।वहीं आबकारी की टीम को मौके पर शराब माफिया नहीं मिला। अब आबकारी की टीम उसकी तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार 3 दिसंबर की रात को मुखबिर से सूचना मिली कि राजोदा में चौक के पास एक मकान में बड़ी मात्रा में शराब रखी हुई है। सूचना मिलने पर आबकारी के सब इंस्पेक्टर महेश पटेल और राजकुमारी मंडलोई टीम के साथ मौके पर पहुंची। टीम के आने से पहले ही आरोपी मौके से भाग गया। जब आबकारी की टीम ने मकान की तलाशी ली तो मकान के अंदर देशी शराब की 16 पेटियां मिली।जिसमें 7 पेटियां इंदौर जिले की है और 9 पेटियां देवास जिले की है। जब्त शराब की कीमत 52 हजार रुपए बताई जा रही है।आबकारी ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 34/1 क और धारा 34/ 2 में प्रकरण दर्ज किया है। कार्रवाई में मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, गोपाल सिंह जमीदार तथा बाल कृष्ण जयसवाल की भूमिका रही।


9 पेटी देवास जिले के किस ठेकेदार की है….जांच का विषय


राजोदा के सूने मकान में देशी शराब की 16 पेटियां आबकारी की टीम को मिली है जिसमें 9 पेटियां देवास जिले की है। जिससे यह साफ प्रतीत होता है कि शराब ठेकेदार ने यह 9 पेटियां उपलब्ध कराई है। जो अवैध रूप से बेचने के लिए दी गई है। अवैध शराब की पेटियां बाईपास पर होटल और ढाबों पर बेची और पिलाई जाती है। इससे यह समझा जा सकता है कि किस तरह शराब ठेकेदार अवैध शराब का विक्रय करवा रहे हैं। अब देखना है कि यह 9 पेटी जिस शराब ठेकेदार की है। उसके खिलाफ आबकारी विभाग कार्रवाई करता है कि नहीं…..?बताया जा रहा है बरोठा