देवास -विगत वर्षों में आबकारी विभाग द्वारा शराब के अवैध परिवहन में जप्त एवं राजसात किए गए वाहनों को नीलाम किया जा रहा है सहायक आबकारी आयुक्त विक्रम दीप सांगर ने बताया कि देवास आबकारी कार्यालय परिसर में 13 विभिन्न प्रकार के वाहन ,बागली आबकारी कार्यालय परिसर में 11 प्रकार के विभिन्न वाहन तथा कन्नौद कार्यालय परिसर में दो प्रकार के वाहन नीलामी हेतु रखे हैं । निविदाएं दिनांक 24 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे तक प्राप्त की जाएंगी जिन्हें 24 जनवरी को ही दोपहर 2:00 बजे कलेक्टर महोदय द्वारा गठित समिति के समक्ष खोला जावेगा ।नीलामी शर्तें और अन्य जानकारी निविदा फार्म में उपलब्ध रहेगी इस विषय में निविदा फार्म सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय में दिनांक 24 जनवरी दोपहर 12 बजे तक उपलब्ध रहेंगे अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक आबकारी आयुक्त जिला देवास से संपर्क किया जा सकता है।
आबकारी विभाग करेगा वाहनों की नीलामी....