माफियाओं के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पांडेय के निर्देश पर  सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रमदीप सिंह सांगर के मार्गदर्शन में

देवास :-जिले में माफियाओं के विरुद्ध के तारतम्य में शराब माफियाओं के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में कलेक्टर महोदय डॉ. श्रीकांत पांडेय के निर्देश पर  सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रमदीप सिंह सांगर के मार्गदर्शन में तथा कंट्रोल रूम प्रभारी श्री नागेंद्र सिंह जादोन के नेतृत्व में आज दिनांक 18.01.2020 को संयुक्त दल द्वारा वृत बागली के ग्राम गुरादिया कला, कामट, रामपुरा, गांधी कालोनी बागली,बरजाई घाट, पुंजापुरा, बोरपडाव, रतातलाई, उदयनगर आदि स्थानों पर अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण,परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई की गई जिसमें मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियमम1915 की धारा 34(1) क एवं फ के तहत 13 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए जिनमें 9 प्रकरण ज्ञात एवं 4 प्रकरण अज्ञात में बनाए गए, जिसमें 170 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 5500 लीटर महुआ लहान बरामद किया गया, महुआ लहान को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया, बरामद सामग्री का बाज़ार मूल्य लगभग 309000 रूपए है,आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, सु श्री राजकुमारी मंडलोई, उमेश कुमार, डी पी सिंह,कैलाश जमोद, आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, आरक्षक राजेश जोशी, अशोक कुमार सेन, अरविंद जिनवाल,गोविंद आदि का विशेष योगदान रहा । इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।