प्रभारी मंत्री श्री जीतू पटवारी ग्राम धतुरिया पहुंचे
-------------
शहीद जितेंद्र सिंह जलोदिया के पिता व परिजनों को बंधाया ढांढस
-------------
मुख्यमंत्री जी की ओर से हर संभव सहायता का दिया आश्वासन
----------------
देवास, 09 जनवरी 2020/ प्रदेश के उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री जीतू पटवारी आज गुरुवार को टोंकखुर्द तहसील के ग्राम धतुरिया पहुंचे। यहां वे शहीद जितेंद्र सिंह जलोदिया के पिता, पुत्र एवं अन्य परिजनों से मिले तथा राज्य शासन की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने शहीद जितेंद्र सिंह के पुत्र को अच्छे से पढ़ने तथा पढ़ाई में शासन की ओर से सहायता का आश्वासन दिया। पिता श्री विजय सिंह की वृद्धावस्था पेंशन के लिए भी निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री श्री जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ से चर्चा करके विभिन्न मदों में मिलाकर राज्य शासन की ओर से लगभग 10 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता दिलाने के हेतु प्रयास करेंगे। उन्होंने शहीद के नाम से स्मृति द्वार बनाए जाने का प्रस्ताव ग्राम पंचायत से पारित कर भिजवाने हेतु भी निर्देशित किया ताकि स्मृति द्वार निर्माण हेतु कार्यवाही की जा सके। इस अवसर पर विधायक हाटपीपल्या श्री मनोज चौधरी, कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी, एएसपी जगदीश डावर, पूर्व महापौर श्री जयसिंह ठाकुर व अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री श्री जीतू पटवारी ग्राम धतुरिया पहुंचे ------------- शहीद जितेंद्र सिंह जलोदिया के पिता व परिजनों को बंधाया ढांढस -------------