मंदसौर व गरोठ जेल से रिहा होंगे कैदी* 47 कैदियों को 4 सप्ताह की मुचलके पर रिहा करेंगे*


पांच साल से कम सजा के मामलों वाले विचाराधीन बंदियों को चार सप्ताह की अंतरिम जमानत पर रिहा किया जा रहा है। जेल में सजा भुगत रहे कैदियों को 15 अगस्त के अवसर पर दी जाने वाली सजामाफी कोरोना वायरस के कारण रिहा किया जाएगा। शासन के इस निर्णय से मंदसौर जेल के 23 और गरोठ जेल के 24 विचाराधीन बंदी निजी मुचलके पर रिहा होंगे। इस निर्णय से जेल के बंदियों में 15 प्रतिशत कमी आएगी। सजा भुगत रहे कैदियों को भी पेरोल पर छोड़ने पर भी शासन विचार कर रहा है।
मंदसौर जेल अधीक्षक पीके सिंह ने बताया सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर पांच साल से कम सजा वाले जेल के विचाराधीन बंदियों को 4 सप्ताह की अंतरिम जमानत पर रिहा करने का निर्णय लिया गया। बंदियों के आवेदन लेकर जेल अधीक्षक जिला एवं सत्र न्यायाधीश को भिजवाएंगे। अपराध की प्रकृति के आधार पर न्यायालय द्वारा शनिवार तक निर्णय लेकर आदेश जारी किए जाएंगे।आवेदन देने के लिए किसी अभिभाषक की आवश्यकता नहीं हैं। जेल अधीक्षक द्वारा न्यायालय को आवेदन अग्रेषित किए जाएंगे। एनडीपीएस, पास्को तथा गंभीर मामलों में सजा भुगत रहे अपराधी को यह सुविधा नहीं मिलती।