देवास :–आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा देवास ने कपिल शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन किया । प्रदर्शन के बाद अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधकारियों ने कपिल शर्मा का मुंह काला किया और उसके बाद उसके पुतले का दहन किया । इस दौरान कहा गया कि जब तक कपिल शर्मा अपनी गलती नहीं मानता तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा । आज हुए प्रदर्शन में लॉक डाउन का और सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन किया गया । प्रदर्शन में *प्रवीण श्रीवास्तव* अध्यक्ष , जिला महामंत्री अशोक निगम, शहर अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, आशीष निगम जितेन्द्र श्रीवास्तव राम श्रीवास्तव ने भाग लिया ।महासभा के राष्ट्रीय नेतत्व के निर्देश पर एवं प्रदेश महामंत्री रत्नेश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त जिलों में यह विरोध प्रदर्शन हर जगह किया का रहा है और जारी रहेगा । आप को बता दें कमेंडियन कपिल शर्मा के एक शो में भगवान चित्रगुप्त जी के ऊपर किए गए अभद्र टिप्पणी के बाद कायस्थ समाज में आक्रोश है जिसे लाक डाउन के बावजूद सरकार के दिशनिर्देशों की परिधि में रहते हुए विरोध जारी है ।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा देवास ने प्रवीण श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया प्रदर्शन कपिल शर्मा का पुतला फुका।