सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी साईकिल से पहुंचे मेडिकल की दुकान पर

*जिला प्रशासन के निर्णय का स्वागत सांसद श्री सोलंकी ने किया सायकल से दवाई लाकर लोगो को प्रोत्साहित करने  का उम्दा काम*


सांसद श्री महेंद्रसिंह सोलंकी जी द्वारा दवाई की जरूरत पड़ने पर अपने घर से जवाहर चोक स्थित मेडिकल दुकान पर सायकल से पहुंचे और  दवाई खरीदी...एक ओर जहां जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शहर में दो पहिया चार पहिया वाहन प्रतिबंधित किये गए वहीं आम लोग कड़ाई से इसका पालन न करते हुए अपनी जिंदगी को खतरे में डालने का कम करते है।
लोगो को समझाइश ओर प्रोत्साहित करने के लिए आज सांसद श्री सोलंकी ने स्वयं सायकल से जाकर दवाई ली और लोगो के सामने उदाहरण प्रस्तुत किया...उन्होंने जिला प्रशासन के द्वारा लिए जा रहे  निर्णयों  को अमल में लाने की अपील लोगो से की हैं।