देवास- शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में शहर के 45 वार्डों में कांग्रेस ने एक अभियान चलाकर नगर निगम द्वारा सीवरेज प्रोजेक्ट में कनेक्शन को लेकर जो ढाई से तीन हजार रुपये की राशि ली जा रही थी ।उसके विरोध में एक अभियान चलाया था और वार्ड वासियों को बताया था कि सीवरेज प्रोजेक्ट की स्वीकृति के दौरान कहीं भी यह नहीं दर्शाया गया था कि जब यह प्रोजेक्ट पूरा होगा तो इसमें रहवासियों को अपने घरों की नालियों को जोड़ने के लिए नगर निगम को राशि देना होगी , बावजूद नगर निगम ने भारी-भरकम राशि निश्चित कर अनेक कॉलोनी के निवासियों से राशि जमा भी करा ली। अब 19 जनवरी को सीवरेज कलेक्शन का शुल्क घटा कर ₹250 कर दिया वह भी अनुचित है कांग्रेस की मांग है कि सीवरेज में कनेक्शन निशुल्क हो । कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजानी ने कमिश्नर श्री चौहान के उस व्यकतव्य को भी हास्यास्पद बताया जिसमें उन्होंने कहा है कि रहवासी स्वयं सीवरेज से कनेक्शन जोड़ ले और मेंटेनेंस भी स्वयं ही करें, ऐसा नहीं होता है। नगर निगम स्वयं कनेक्शन करें और मेंटेनेंस भी करें कमिश्नर आज है कल चले जाएंगे आए दिन सिवरेज की लाईन चोक होगी उसके परिणाम तो शहर को भुगतना होगे, नगर निगम अपना नियंत्रण सीवरेज प्रोजेक्ट पर रखे ।
शहर कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि शहर कांग्रेस की बैठक में यह निर्णय लिया है कि नगर निगम निशुल्क रूप से सीवरेज के कनेक्शन दे इसी को लेकर 25 जनवरी को सुबह 11:00 बजे सभी कांग्रेसजन जवाहर चौक स्थित शहर जिला कांग्रेस कार्यालय पर इकट्ठा होंगे और वहीं से पूर्व मंत्री विधायक श्री सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में नगर निगम पहुंचकर *घेराव* कर रहवासियों ने जो निशुल्क कनेक्शन देने की कांग्रेस की मांग का समर्थन करते हुए हस्ताक्षर किए हैं वह सारे पत्र कमिश्नर को सौपे जायगे । वही उनसे मांग की जाएगी कि निगम घोषणा करें के सीवरेज में कनेक्शन निशुल्क रूप से दिया जाएगा । इसी के साथ 23 जनवरी को सुबह 8:00 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती कांग्रेस कार्यालय पर मनाई जाएगी। पश्चात बड़ी संख्या में कांग्रेसी जन भोपाल में राज भवन घेरने का जो प्रदेश कांग्रेस का आंदोलन है उस में भाग लेंगे। बैठक में वरिष्ठ नेताओ सहित विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।