श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहें अभान के तहत श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण ) श्री सुर्यकांत शर्मा , अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) श्री जगदीश डाबर व श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय बागली श्री राकेश व्यास के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी उदयनगर उनि. आर. आर. वास्कले व टीम सउनि. एम. एस. बघेल, सउनि. के. एस. मण्डलोई, प्र. आर. 509 रामस्वरुपसिंह, आर. 350 शैलेन्द्र, आर. 62 राधेश्याम गावड, आर. 369 राकेश रावत, आर. 613 दिनेश भाबर, आर. 725 प्रकाश, आर. 837 सुनिल जर्मन, म. आर. 533 प्रियंका, म. आर. 631 सुरभि आदि द्वारा अवैध कच्ची शराब बनाने वालो के विरुध्द कार्यवाही करते हुए एक आरोपी रामलाल पिता देवा जाति बारेला उम्र 35 साल निवासी जमासिंध थाना उदयनगर को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से करीब 70 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब किमती करीब 3500 रुपए की जप्त की गई व एक वाहन मो.सा. जप्त की गई। आरोपी द्वारा जिस स्थान पर शराब बनाई जाती थी वहाँ जाकर शराब भट्टी एवं प्लास्टिक की 15 टंकियो में करीब 20 क्वीन्टल महुआ लहान किमती करीब 35000 रुपए विधिवत नष्ट किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी