देवास = देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल एवं घरेलू गैस की कीमतों को लेकर आज शहर जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह मोंटू के नेत्रेत्व में एवं पूर्व मंत्री विधायक श्री सज्जन सिंह वर्मा शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी की विशेष उपस्थिति में बड़ी संख्या में कांग्रेसी जनों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार शिवानी श्रीवास्तव को सौंपा ज्ञापन में कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार क्रूड ऑयल के दाम कम होते चले जा रहे हैं इसके बावजूद आज पूरे देश में पेट्रोल डीजल एवं घरेलू गैस के दाम इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि लोगों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हुआ है। डीजल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन के साथ बसों के किराया भी वृद्धि हुई है साथ ही घरेलू खाने पीने की चीजें जैसे तेल दाल और अन्य सामग्री के दाम भी आसमान छूते चले जा रहे हैं। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार महंगाई को नियंत्रण करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है ।आपसे अनुरोध है कि आप हस्तक्षेप करें एवं केंद्र सरकार को निर्देशित करें कि वह पेट्रोल डीजल पर शीघ्र ही मूल्य वृद्धि को कम करें साथ ही घरेलू गैस के दाम भी कम करें वही पिछले दो-तीन माह से गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी भी उपभोक्ताओं को नहीं मिल रही है उसे भी दिलाने के निर्देश प्रदान करें । इस अवसर पर पूर्व मंत्री विधायक श्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार महंगाई को नियंत्रित करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है आज इस बढ़ती महंगाई से पूरा देश आक्रोशित हैं । ज्ञापन का वाचन काग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया एवं अंत में आभार एजाज शेख ने माना इस अवसर पर जिला पर्यवेक्षक श्री योगेश यादव श्रीमती यास्मीन से रानी जी जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पटेल वरिष्ठ कांग्रेस नेता जय सिंह ठाकुर पंडित जयप्रकाश शास्त्री शौकत हुसैन शिवा चौधरी भगवान सिंह चावड़ा ज्ञान सिंह दरबार मनीष चौधरी श्रीमती वंदना पांडे जितेंद्र सिंह गौड़ विक्रम मुकाती रमेश व्यास दिग्विजय सिंह झाला आनिल गोस्वामी इम्तियाज शेख भल्लू रोहित शर्मा सहित कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । अंत में आभार शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एजाज शेख ने माना।
पेट्रोल डीजल गैस की बढ़ी कीमतों को लेकर शहर जिला कांग्रेस ने श्री वर्मा की उपस्थिति में दिया ज्ञापन