*आबकारी की लगातार कार्यवाही से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप*
*आबकारी देवास की बड़ी कार्यवाही*
*खाते गांव के हरिजन मोहल्ला,संदलपुर,नेमावर सिकलीगर, कन्नौद के हरिजन बस्ती, मलजीपुरा, सतवास क्षेत्र में की कार्यवाही*
*110 लीटर हाथ भट्टी मदिरा 13 बियर एवं 5200 किलो ग्राम महुआ लहान बरामद*
*बरामद सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 283000 रुपए
*
दिनांक *27-03-2021* को *माननीय कलेक्टर महोदय श्री चन्द्र मोली शुक्ला के निर्देश पर *सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रमदीप सिंह सांगर* के मार्गदर्शन में देशी, विदेशी मदिरा एवं हाथ भट्टी मदिरा का अवैध रुप से निर्माण कर विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध *कंट्रोल रूम प्रभारी श्री आर पी दुबे व सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेन्द्र सिंह जादौन* के नेतृत्व में आबकारी *वृत-कन्नौद एवं खाते गांव में खाते गांव के हरिजन मोहल्ला,संदलपुर,नेमावर सिकलीगर, कन्नौद के हरिजन बस्ती, मलजीपुरा, सतवास के सिकलीगर पुनर्वास * विधिवत तलाशी ली गई तलाशी के दौरान भारी मात्रा में लाहन और हाथ भट्टी मदिरा विदेसी मदिरा जप्त की गई। *मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क के तहत 15 प्रकरण* कायम किए उक्त प्रकरण में *110 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 5200 किलो महुआ लाहन तथा13 वियर * जप्त किया। *मदिरा व लाहन का बाजार मूल्य 283000 रुपए* है। लाहन को विधिवत मौके पर नष्ट किया गया *आबकारी उपनिरीक्षक राजकुमारी मंडलोई, डी पी सिंह, विजय कुचेरिया, दिनेश भार्गव, निधि शर्मा, प्रेम यादव आबकारी स्टाफ, नगर सैनिक का विशेष योगदान रहा,* । इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी